मई 15, 2024 8:25 अपराह्न

printer

भारत और इरिट्रिया के विदेश मंत्रालय कार्यालयों के बीच दूसरे दौर की बैठक आज नई दि‍ल्‍ली में हुई

 

भारत और इरिट्रिया के विदेश मंत्रालय कार्यालयों के बीच दूसरे दौर की बैठक आज नई दि‍ल्‍ली में हुई। भारतीय शिष्‍टमण्‍डल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय में पश्चिम एशिया और उत्‍तरी अफ्रीका डिविजन के संयुक्‍त सचिव डॉक्टर एम.सुरेश कुमार ने किया। इरिट्रिया के विदेश मंत्रालय में महानिदेशक इब्राहिम ओस्‍मान महमूद ने शिष्‍टमण्‍डल का नेतृत्‍व किया। बैठक में परस्‍पर, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर सार्थक विचार विमर्श हुआ। उन्‍होंने विकाशील और अल्‍प विकसित देशों के बीच सहयोग की भावना के अनुरूप विकास संबंधी सहयोग और क्षमता निर्माण को और बढाने पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने कृषि तथा खाद्य प्रसंकरण, स्‍वास्‍थ्य,  फार्मासूटिकल, नवीकरणीय ऊर्जा, खनन, व्‍यापार और निवेश के क्षेत्रों में जारी सहयोग को और सुदृढ करने पर बातचीत की।