क्रिकेट में, भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच के लिए तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध होने की पुष्टि की है, हालांकि उनके यह मैच खेलने को लेकर अंतिम फैसला टीम प्रबंधन की बैठक के बाद किया जाएगा। अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वहीं, मेजबान टीम में सभी ग्यारह खिलाड़ी वही होंगे, जिन्होंने लीड्स में सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की थी।