मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2025 7:08 पूर्वाह्न

printer

भारत और इंग्‍लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मैच ड्रॉ

भारत और इंग्‍लैंड के बीच एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया है। कल रात ओल्‍ड ट्रैफर्ड में मैच के पांचवे दिन भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए। पहली पारी में भारत ने 358 रन बनाये थे जबकि इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया था।

 

भारत ने मैच के पांचवे दिन दो विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शुभमन गिल ने 103 और केएल राहुल ने 90 रन का योगदान किया। आरंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन बिना कोई रन बनाये आउट हो गये।

 

रविन्द्र जडेजा- नाबाद 107 रन और वॉशिंगटन सुंदर -नाबाद 101 रन की लंबी साझेदारी ने मैच ड्रॉ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मैच में 5 विकेट लेने और शानदार 141 रन बनाने वाले इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

इंग्‍लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे है। अंतिम टेस्‍ट मैच बृहस्पतिवार से ओवल में खेला जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला