मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 7:18 पूर्वाह्न

printer

भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच आज से शुरू होगा विशेष अभ्यास- वज्र प्रहार

भारत और अमरीका की सेनाओं के विशेष बलों का अभ्यास- वज्र प्रहार आज से अमरीका के इडाहो में ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो रहा है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच होने वाला यह पन्द्रहवां युद्धाभ्यास है जो 22 नवम्‍बर तक चलेगा। पिछली बार का अभ्‍यास गत वर्ष दिसंबर में मेघालय के उमरोई में आयोजित किया गया था।

 

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली दोनों देशों की टुकड़ियों में 45-45 सैनिक शामिल हैं।   

 

वज्र प्रहार युद्धाभ्यास का उद्देश्‍य रेगिस्तान और अर्ध रेगिस्तानी वातावरण में संयुक्त विशेष बल संचालन को निष्पादित करने में दोनों देशों की क्षमताओं को बढ़ाना है। यह अभ्यास उच्च स्तर की शारीरिक दक्षता, संयुक्त-योजना और संयुक्त सामरिक अभ्यास पर केंद्रित होगा। भारत और अमरीका की सेनाओं के बीच इस साल यह दूसरा युद्धाभ्यास है। इससे पहले, दोनों देशों की सेनाएं सितंबर में राजस्थान में युद्धाभ्‍यास में शामिल हुई थीं।