अप्रैल 16, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

भारत और अमेरिका इस सप्ताह द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा करेंगे; प्रारंभिक चरण के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए गए

भारत और अमरीका इस सप्‍ताह द्विपक्षीय व्‍यापार समझौते पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्‍यापार समझौते के पहले हिस्‍से की संदर्भ शर्तो पर कल  हस्‍ताक्षर किए।

नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में वाणिज्‍य और उद्योग सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि दोनों पक्ष परस्‍पर लाभकारी, बहुक्षेत्रीय द्विपक्षीय व्‍यापार समझौते की दिशा में मोटे तौर पर एक सहमति तक पहुंच चुके हैं।

जिसका लक्ष्य 2025 तक इसके पहले चरण को अंतिम रूप देना है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका द्वारा लगाए गए मौजूदा शुल्‍क के मद्देनज़र भारत के लिए चिंताए और अवसर दोनों पैदा हुए हैं।

श्री बर्थवाल ने कहा कि भारत ने अमरीका के साथ व्‍यापार उदारीकरण का मार्ग अपनाया है। उन्‍होंने कहा कि इससे दोनों देशों के लिए बहुत से अवसर सृजित होंगे।

श्री बर्थवाल ने कहा है कि अगले पांच वर्षों में अमरीका के साथ भारत का व्‍यापार बढ़कर पांच सौ अरब डॉलर तक पहुचंने की संभावना है।