भारत और अमरीका ने रक्षा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा और समुद्री क्षेत्र की जागरूकता सहित द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित टू प्लस टू अंतर-सत्रीय द्विपक्षीय बैठक के दौरान हुई प्रगति का जायजा लिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक के दौरान व्यापक क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर मूल्यांकनों के आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। टू प्लस टू अंतर-सत्रीय बैठक ने भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढाने के लिए आगामी टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय वार्ता आयोजित करने की जमीन तैयार की।
इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (अमरीका) नागराज नायडू और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के संयुक्त सचिव विश्वेष नेगी ने किया। अमरीकी प्रतिनिधिमंडल दक्षिण ब्यूरो और मध्य एशियाई कार्य के सहायक विदेशमंत्री डोनाल्ड लू और हिंद प्रशांत सुरक्षा कार्य के अमरीकी प्रधान उपसहायक रक्षामंत्री जेदिदियाह पी रॉयल ने किया।