भारत और अमरीका ने 20 जनवरी से आज तक वॉशिंगटन डीसी में ड्रग पॉलिसी एग्जीक्यूटिव वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक आयोजित की।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने सिंथेटिक ओपिओइड, नए प्रीकर्सर और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
साथ ही प्रभावी प्रवर्तन और वैध व्यापार को सुगम बनाने के बीच संतुलन बनाए रखने पर भी बल दिया।