फ़रवरी 14, 2025 1:44 अपराह्न

printer

भारत और अमरीका ने किये 21वीं सदी में रक्षा साझेदारी के लिए 10 वर्षों की नई रूपरेखा पर हस्‍ताक्षर

भारत और अमरीका ने 21वीं सदी में रक्षा साझेदारी के लिए दस वर्षों की नई रूपरेखा पर हस्‍ताक्षर किये हैं। यह रूपरेखा वर्ष 2025 से 2035 तक लागू होगी और इसका उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप की वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

 

एक संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में दोनों नेताओं ने निर्णय किया कि अमरीका भारत के साथ रक्षा, बिक्री और सह-उत्‍पादन का विस्‍तार करेगा, जिससे अंतर-संचालन और रक्षा औद्योगिक सहयोग मजबूत होगा। दोनों नेताओं ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने वाले विकास के लिए भारत-अमरीका व्‍यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने का भी निर्णय लिया।