भारत और अमरीका के बीच आज विनिर्माण क्षमता बढाने, ऊर्जा सक्षमता और ऊर्जा भंडारण प्रणालियों को मजबूत बनाने के बारे में महत्वपूर्ण वार्ता हुई। बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर और बिजली राज्य मंत्री श्रीपद नाइक तथा विद्युत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमरीकी राष्ट्रपति के अंतर्राष्ट्रीय जलवायु नीति के वरिष्ठ सलाहकार जॉन पोडेस्टा के नेतृत्व में वहां के शिष्टमंडल के साथ स्वच्छ ऊर्जा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमार्श किया।
बैठक में बिजली मंत्री ने भारत और अमरीका के बीच लंबित आपसी मुद्दे उठाये और स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य के प्रति साझा वचनबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर श्री पोडेस्टा ने कहा कि भारत, अमरीका का महत्वपूर्ण भागीदार है और दोनों देश उन्नत आपूर्ति श्रृंखलओं के निर्माण में एक-दूसरे की सहायता कर सकते है। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका स्वच्छ ऊर्जा और ऊर्जा भंडारण प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग कर सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि अमरीका विनिर्माण क्षमता बढाने में भारत की मदद कर सकता है।