भारत और अमरीका की सेनाएं रक्षा चिकित्सा और रणनीतिक क्षेत्र में सहयोग करेंगी। रक्षा मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि महानिदेशक और सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने होनोलूलू और हवाई स्थित अमरीकी सशस्त्र बल चिकित्सा सुविधाओं का दौरा किया।
इस यात्रा के दौरान, टीम ने स्टाफ-स्तरीय वार्ता की, सैन्य, समुद्री और विमानन चिकित्सा में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया और भारत तथा अमरीका के बीच द्विपक्षीय अभ्यासों में चिकित्सा भागीदारी बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमरीकी सशस्त्र बल चिकित्सा सुविधाओं के अध्ययन के दौरे पर होनोलूलू, हवाई में है।