भारत और अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) ने आज नई दिल्ली में मुख्यालय समझौते (Headquarters Agreement) पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी. कुमारन और आई बी सी ए-IBCA के महानिदेशक डॉ. एस.पी. यादव ने हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत, भारत आई बी सी ए -IBCA मुख्यालय और सचिवालय की मेजबानी करेगा।
सरकार इस समझौते के अंतर्गत आई बी सी ए -IBCA को 2023-24 से 2028-29 तक पाँच वर्षों के लिए 150 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता प्रदान करेगी, जिसमें कोष निर्माण, अवसंरचना निर्माण और आवर्ती खर्चों की पूर्ति शामिल है।
यह समझौता आई बी सी ए -IBCA को अपने उद्देश्यों की प्रभावी रूप से पूर्ति करने के लिए आवश्यक प्रावधानों को भी सम्मिलित करता है। इसमें आई बी सी ए -IBCA सचिवालय और उसके कर्मियों को वीज़ा, विशेषाधिकार और संरक्षण, परिसर संबंधी अधिकार, प्रभावी प्रवर्तन, पूरक समझौते और सामान्य प्रावधानों का उल्लेख शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में मैसूरु में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी। आई बी सी ए (IBCA) का मुख्य उद्देश्य सात बड़ी बिल्लियों- बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा का संरक्षण करना है।