भारत और ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में आयोजित तीसरी ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा और कौशल परिषद-एआईईएससी बैठक के दौरान कौशल विकास, कार्यबल गतिशीलता और उभरते क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस द्विपक्षीय वार्ता की सह-अध्यक्षता कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी और ऑस्ट्रेलिया के कौशल और प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स ने की।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष योग्यताओं की पारस्परिक मान्यता को गति देने और कुशल पेशेवरों की निर्बाध गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से ब्रिज कोर्स तैयार करने पर सहमत हुए। मंत्रालय ने बताया कि चर्चाओं में 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की दावेदारी और 2032 के ब्रिस्बेन ओलंपिक के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों से उत्पन्न अवसरों पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा, खेल और शारीरिक स्वास्थ्य क्षेत्र को महत्वपूर्ण रोजगार क्षमता वाले सहयोग के एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में पहचाना गया।