पुरुष क्रिकेट में, भारत आज ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित कैरारा ओवल में पाँच मैचों की श्रृंखला के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा।
होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हराया था, जिसके बाद श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं, जिनमें ट्रैविस हेड और सीन एबॉट को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर रखा गया है।