मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 1:33 अपराह्न

printer

भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, जापान और अमरीका साझा लक्ष्‍यों से प्रेरित और हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध: ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज कल होने वाले चार देशों के क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए अमरीका पहुंच गये हैं। फिलाडेल्फिया में संवाददाताओं से बातचीत में श्री अल्‍बनीज ने कहा कि चार बड़े लोकतांत्रिक देश- भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, जापान और अमरीका साझा लक्ष्‍यों से प्रेरित हैं और हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं।

   

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित क्‍वाड के अन्‍य नेताओं के साथ बातचीत के लिए उत्‍सुक हैं।

   

क्‍वाड, मुख्‍य रूप से चीन और हिंद प्रशांत क्षेत्र में उसकी गतिविधियों पर विशेष रूप से चर्चा करेगा। कल मीडिया से बातचीत में सामरिक संचार से संबंधित अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद के संयोजक जॉन किर्बी ने कहा कि क्‍वाड नेता चीन की गतिविधियों से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।    

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला