शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। शिमला में कल मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और अधिकारियों को शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी समुदायों के बीच शांति बनाए रखने के लिए कानून के तहत इस मामले पर आगे की कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला नगर निगम आयुक्त की अदालत में विचाराधीन है।