इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि भारत एआई मिशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। श्री वैष्णव ने नई दिल्ली में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात के बाद यह बात कही। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री वैष्णव ने अच्छी फसलों, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, उच्च शिक्षा और जलवायु के लिए एआई समाधानों पर जोर दिया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स के साथ बैठक की। बैठक के दौरान श्री नड्डा ने स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने तथा प्रभावशाली पहलों को आगे बढ़ाने में फाउंडेशन के बहुमूल्य सहयोग को स्वीकार किया। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री नड्डा ने कहा कि उन्होंने फाउंडेशन के साथ सहयोग के माध्यम से मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण तथा स्वच्छता के क्षेत्र में भारत द्वारा हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा की। दोनों पक्ष सभी नागरिकों के लिए किफायती, सुलभ तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की साझा प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए अपने सहयोग ज्ञापन को नवीनीकृत करने के लिए भी तत्पर हैं।