मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 3, 2024 7:23 अपराह्न

printer

 भारत उच्च विकास के पथ पर अग्रसर है और दुनिया के साथ आगे बढ़ना चाहता है : विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कहा कि भारत ने एक ऐसी रूपरेखा तैयार की है, जिससे आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों देशों के बीच संबंधों में बदलाव “ऑटोपायलट” पर नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के प्रयासों, नेतृत्व और महत्वाकांक्षा के माध्यम से पूरा हुआ है।

 

दो देशों के दौरे के पहले चरण में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में क्वींसलैंड विश्वविद्यालय में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत उच्च विकास के पथ पर अग्रसर है और दुनिया के साथ आगे बढ़ना चाहता है। भारत की दुनिया के चुनिंदा देशों के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी है और ऑस्ट्रेलिया उनमें से एक है।

 

डॉ. जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई सरकार, वैश्विक गतिशीलता और भारतीय प्रवासियों के प्रयास भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों की प्रगति में प्रमुख कारक हैं। दोनों देशों के बीच शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में वैश्विक सहयोग के कई अवसर हैं।

 विदेश मंत्री आज से ऑस्ट्रेलिया की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। वह कल ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया में चौथे भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। वह कैनबरा में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्री फ्रेमवर्क डायलॉग-एफएमएफडी की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे।

 

यात्रा के दूसरे चरण में डॉ. जयशंकर  8 नवम्‍बर को सिंगापुर की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह थिंक टैंक के आसियान-भारत नेटवर्क के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह दोनों देशों के बीच साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए सिंगापुर के नेताओं से भी मिलेंगे।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला