मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 2, 2025 7:37 पूर्वाह्न

printer

भारत-ईएफटीए टीईपीए यूरोप के साथ आर्थिक जुड़ाव में एक निर्णायक क्षण: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि यूरोप के साथ आर्थिक संबंधों में भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ, व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता महत्वपूर्ण अवसर है। नई दिल्ली में भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ समृद्धि शिखर सम्मेलन में श्री गोयल ने कहा कि यह मित्र देशों के बीच भरोसेमंद साझेदारी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से जीवन विज्ञान, स्वच्छ ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र में अवसर उपलब्ध होंगे।

श्री गोयल ने यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ में शामिल देशों के व्यवसायियों को भारत में पारदर्शी और निवेश अनुकूल माहौल का भरोसा दिलाते हुए निवेश के लिये आमंत्रित किया, जहां लगभग सभी क्षेत्रों में शत प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है। श्री गोयल ने कहा कि सरकार निवेशकों की सुविधा के लिए सुगम, त्वरित और सक्षम माध्यम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संवाददाताओं से बातचीत में नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने कहा कि भारत-नॉर्वे संबंधों में यह बहुत खास अवसर है जब दोनों देश समझौते में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की चौथी सब से बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2047 तक विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है तथा नॉर्वे इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहता है।