इस्राइल के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि इस्राइल और भारत के बीच संबंध बहुत मज़बूत हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग के कई अवसर मौजूद हैं। अधिकारी ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे-आईएमईसी को भी एक अच्छी पहल बताया।
संपर्क, व्यापार और स्थिरता को बढ़ाने के लिए आईएमईसी एक परिवर्तनकारी परियोजना है। इसे सितंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू किया गया था। इस समझौते पर भारत, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, संयुक्त अरब अमीरात, अमरीका और कई अन्य जी-20 भागीदारों ने हस्ताक्षर किए थे। वर्तमान में, जॉर्डन और इस्राइल ही ऐसे दो देश हैं, जो हस्ताक्षर करने वालों में शामिल नहीं हैं।