मार्च 14, 2024 11:03 पूर्वाह्न

printer

भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह की 12वीं बैठक कल नई दिल्ली में संपन्न हुई

भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह-एमसीजी की 12वीं बैठक कल नई दिल्ली में संपन्न हुई। दो दिवसीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सैन्य स्तर के आदान-प्रदान को और बढ़ाने के लिए नई पहल पर चर्चा की। बैठक अंतर्राष्ट्रीय रक्षा सहयोग निदेशालय, मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ और इटली के रक्षा जनरल स्टाफ के सैन्य नीति और योजना प्रभाग के बीच आयोजित की गई।

इटली और भारत ने हाल ही में मार्च 2023 में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की भारत यात्रा के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया। रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन अक्टूबर 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इटली-यात्रा के दौरान भी नवीनीकृत किया गया था।