दिसम्बर 10, 2025 10:23 अपराह्न

printer

भारत-इटली साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और वैश्विक स्थिरता के साझा संकल्प पर आधारित: विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत-इटली साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और एक स्थिर, सुरक्षित तथा समृद्ध विश्व के लिए साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है। इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी के साथ आज एक बैठक में डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देश 2025-29 के लिए संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने दिल्ली आतंकी हमले पर शोक व्यक्त करने के लिए ताजानी को धन्यवाद दिया। विदेश मंत्री ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए संयुक्त पहल का भी उल्‍लेख किया। संयुक्‍त पहल की घोषणा जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक में की गई थी। डॉ जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्ष राजनीतिक सहयोग, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, अंतरिक्ष, संस्कृति, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा के लिए उत्‍सुक हैं।

भारत की दो दिन की यात्रा पर आए इटली के उप-प्रधानमंत्री ताजानी और उनके प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ताजानी कल मुंबई में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ इटली-भारत व्यापार मंच की सह-अध्यक्षता करेंगे।