मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 5:05 अपराह्न

printer

भारत, आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति में हुआ शामिल

भारत, आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति में शामिल हो गया है। भारत अब आधिकारिक सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस का उपयोग करने में वैश्विक मानकों और प्रथाओं को आकार देने में योगदान देगा। सांख्यिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि विशेषज्ञों की इस समिति में भारत का शामिल होना देश के सांख्यिकीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम है। मंत्रालय ने बताया कि विशेषज्ञों की समिति में देश की सक्रिय भागीदारी, डेटा इनोवेशन लैब की स्थापना और वैकल्पिक डेटा स्रोतों की खोज सहित इसकी अग्रणी पहलों को उजागर करेगी। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की यह समिति बिग डेटा के लाभों और चुनौतियों की जांच के लिए बनाई गई थी, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों पर निगरानी और रिपोर्टिंग की क्षमता शामिल है।