भारत आज तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय है- बेहतर भविष्य के लिए सशक्त ग्लोबल साउथ। ग्लोबल साउथ अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमरीका के विकासशील देशों को कहा जाता है।
उद्घाटन सत्र में राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भाग लेंगे। इस सत्र की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में बताया कि सम्मेलन में, संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संकट, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल साउथ की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि भारत और जापान के विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक इस महीने की 20 तारीख को नई दिल्ली में होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर इस बैठक में भाग लेंगे। बांग्लादेश के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि वहां हालात जल्दी ही सामान्य होंगे ताकि हिन्दू और अन्य अल्पसंख्यक सुरक्षित रह सकें।