प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत आज इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। मध्यप्रदेश के खरगौन में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के सदस्य अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इन नेताओं को देश और उसके लोगों के हितों की चिंता नहीं है। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों, जनजातियों, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए एनडीए सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया।
श्री मोदी धार जिले के पी जी कॉलेज ग्राउंड में एक और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।