प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत अब ना तो रुकने के मूड और न ही रुकेगा और न ही अपनी गति धीमी करेगा। एक निजी मीडिया हाउस द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में श्री मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय पूरी गति से एक साथ आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि जब दुनिया विभिन्न बाधाओं का सामना कर रही है, तो एक अजेय भारत की बात करना स्वाभाविक है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि भारत आज दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। उन्होंने बताया कि भारत चिप्स से लेकर जहाजों तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को एक विश्वसनीय, ज़िम्मेदार और लचीले साझेदार के रूप में देखती है। उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।