वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने सहयोगी अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड विलियम लुटनिक के साथ सकारात्मक चर्चा की है। यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश इस साल अक्टूबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने से पहले वस्तुओं में अंतरिम व्यापार व्यवस्था की संभावना तलाश रहे हैं। श्री गोयल व्यापार समझौते में शामिल वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के दल का नेतृत्व कर रहे हैं।
Site Admin | मई 20, 2025 10:48 पूर्वाह्न
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई