मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 10:29 अपराह्न | पीयूष-सऊदी अरब

printer

भारत अमृत काल में अभूतपूर्व पैमाने पर विकास करने की आकांक्षा रखता है: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत अमृत काल में अभूतपूर्व पैमाने पर विकास करने की आकांक्षा रखता है। सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद ए. अल-फलीह के साथ बातचीत  में श्री गोयल ने जी20 शिखर सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने भारत की अध्यक्षता के तहत स्टार्टअप20 के संगठन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत और सऊदी अरब दोनों, आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं।

श्री पीयूष गोयल ने इस पर भी चर्चा की कि दोनों देशों के बीच व्यापार को कैसे दोगुना किया जा सकता है। यह व्यापार वर्तमान में लगभग 52 बिलियन डॉलर है और इसे 200 बिलियन डॉलर तक ले जाया जा सकता है। उन्होंने सऊदी निवेशकों को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस-टेक सिटी का दौरा करने और निवेश लाने के लिए आमंत्रित किया।

श्री पीयूष गोयल ने कहा कि निवेशक इस बात की सराहना करेंगे कि भारत के नियामक तंत्र को सरल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भारत ने कर में छूट दी है और गिफ्ट सिटी के अंदर और बाहर धन स्थानांतरित करना निर्बाध बना दिया है।