नवम्बर 18, 2025 10:14 अपराह्न

printer

भारत-अमरीका साझेदारी मज़बूत और स्थिर है, रणनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों में विस्तारित हो रही है: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारत-अमरीका साझेदारी मज़बूत और स्थिर है तथा रणनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों में विस्तारित हो रही है।

नई दिल्ली में भारत-अमरीका चैंबर ऑफ कॉमर्स को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चिंता का कोई कारण नहीं है। उन्‍होंने दोहराया कि दोनों देशों के बीच मित्रता लोकतंत्र, विविधता और साझा विकास के दृष्टिकोण पर आधारित है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वार्ता एक सतत प्रक्रिया है और भारत को अपने किसानों, मछुआरों, लघु उद्योगों और व्यवसायों के हितों की रक्षा करनी है। उन्‍होंने कहा कि भारत शीर्ष पांच वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।