अप्रैल 29, 2025 5:12 अपराह्न

printer

भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही चर्चाओं के अन्‍तर्गत 23 से 25 अप्रैल तक वाशिंगटन में हुई बैठक

भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही चर्चाओं के अन्‍तर्गत भारत और अमरीका के वाणिज्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों के बीच 23 से 25 अप्रैल तक वाशिंगटन में बैठक हुई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि इन बैठकों में व्‍यापार शुल्‍क और गैर-व्यापार शुल्‍क जैसे मामलों सहित कई विषयों पर उपयोगी चर्चा हुई।

बैठक में विशेष रूप से दोनों पक्षों ने 2025 के अंत तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इसका उद्देश्‍य द्विपक्षीय व्‍यापार समझौते के माध्यम से भारत-अमरीका आर्थिक संबंधों और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना और उसका दायरा बढाना है।