भारत-अमरीका कार्यकारी संचालन समूह की 27वीं बैठक हवाई में अमरीकी सेना मुख्यालय में आयोजित की गई। इसमें उभरते खतरों, संघर्ष और विभिन्न चुनौतियों से निपटने के आवश्यक उपायों पर चर्चा की गई। भारतीय सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल टी. के. आइच के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमरीकी जनरलों के साथ बैठक कीं।
Site Admin | अप्रैल 12, 2024 6:53 अपराह्न
भारत-अमरीका कार्यकारी संचालन समूह की 27वीं बैठक हवाई में अमरीकी सेना मुख्यालय में आयोजित हुई
