मई 25, 2025 9:10 अपराह्न

printer

भारत अब अगले ढाई से तीन वर्ष के दौरान जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्‍थान पर पहुंचने को तैयार

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था जापान को पीछे छोडकर विश्‍व की चौथी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गई है। नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रह्मणयम ने कहा है कि भारत अब अगले ढाई से तीन वर्ष के दौरान जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्‍थान पर पहुंचने को तैयार है।

    नीति आयोग की कल दसवीं शासी परिषद की बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के आंकडों के अनुसार भारत अब चार हजार अरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था है। उन्‍होंने कहा कि अब अमरीका, चीन और जर्मनी की अर्थव्‍यवस्‍थाएं ही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था से बडी हैं।

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल में ही कहा है कि भारत, दुनिया में सबसे तेजी से बढने वाली अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा।

    अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ष 2025 में जर्मनी की अर्थव्‍यवस्‍था में शून्‍य प्रतिशत आर्थिक विकास का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला