जनवरी 24, 2026 10:14 अपराह्न

printer

भारत-अफ्रीका सहयोग मजबूत करने पर अदिस अबाबा में उच्चस्तरीय बातचीत

विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव सुधाकर दलेला के नेतृत्‍व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आज अदिस अबाबा में अपनी यात्रा संपन्‍न की। यात्रा के दौरान श्री दलेला ने अफ्रीका संघ आयोग के प्रमुख महमूद अली योसौफ से मुलाकात की और उप-प्रमुख राजदूत सेल्‍मा मलिका हदादी के साथ विचार-विमर्श किया।

इथियोपिया में भारतीय राजदूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि यह मुलाकात जारी सहयोग, भारत-अफ्रीका फोरम के भीतर सहयोग सुदृढ़ करने और दक्षिण-दक्षिण सहयोग की भावना पर केंद्रित थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला