सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश अगले दशक के भीतर हाइड्रोजन ऊर्जा का निर्यातक बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन पोत परिवहन, विमानन, उद्योग और स्मार्ट परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में श्री गडकरी ने बताया कि सरकार लॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार देश भर में 28 पहुंच-नियंत्रित एक्सप्रेसवे बनाने की प्रक्रिया में है। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सड़क विकास परियोजनाओं में एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 5:59 अपराह्न
भारत अगले दशक में हाइड्रोजन ऊर्जा का निर्यातक बनने की राह पर: केन्द्रीय मंत्री मंत्री नितिन गडकरी