भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले–आईआईटीएफ के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम–डीएमआरसी और इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन-आईटीपीओ ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, आगुंतक मेले के लिए दिल्ली मेट्रो और भारत मंडपम ऐप से क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। यह मेला 14 से 27 नवम्बर तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा कि इस समझौते से जनता को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट खरीदने में बहुत सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल टिकटिंग और कैशलेस ट्रांजेक्शंस को बढ़ावा देने से प्रवेश प्रक्रिया आसान होगी।