निर्वाचन आयोग बुधवार से नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
तीन दिन का यह सम्मेलन लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा।
इसमें विश्व के 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में स्थित विदेशी मिशन तथा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद और कार्यरत विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
आयोग विभिन्न देशों में निर्वाचन प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए निर्वाचन प्रबंधन निकायों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित करेगा।