मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 13, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

भारतीय हैमर थ्रोअर मंजू बाला पर पाँच साल का प्रतिबंध, डोपिंग के सकारात्मक परीक्षण के बाद फैसला

भारतीय हैमर थ्रोअर मंजू बाला पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी -नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल -एडीडीपी ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद पाँच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। 2014 इंचियोन एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता मंजू को डीहाइड्रोक्लोरोमिथाइल-टेस्टोस्टेरोन और एसएआरएमएस एलजीडी-4033 के सेवन का दोषी पाया गया है। यह दोनों ही विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी -वाडा संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं। पिछले साल सितंबर में नाडा ने उनके असफल परीक्षण को सार्वजनिक किया था और पिछले महीने जारी एडीडीपी के फैसले ने उनके निलंबन की पुष्टि की।

 

पैनल के अनुसार मंजू पर प्रतिबंध 10 जुलाई 2024 से 2029 के मध्य तक रहेगा। इस प्रतिबंध के कारण वह प्रभावी रूप से सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से बाहर हो जाएँगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला