मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 5:52 अपराह्न

printer

भारतीय हज यात्री जेद्दाह हवाई अड्डे पहुंचे

भारतीय हज यात्री आज हज यात्रा के लिये जेद्दाह हवाई अड्डे पहुंचे। ऐसा पहली बार हुआ है जब ये हज यात्री मक्‍का के लिये बस के बजाय हाई स्‍पीड हरमैन ट्रेन से रवाना हुए। जेद्दाह में भारत के महावाणिज्‍य दूतावास ने सउदी अरब के संबंधित अधिकारियों के साथ भारत के हज यात्रियों के लिए यह आरामदायक यात्रा उपलब्‍ध कराई।

हाई स्‍पीड हरमैन ट्रेन तीन सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और इससे जेद्दाह से मक्‍का की यात्रा के समय में काफी कमी आयेगी। अनुमान है कि लगभग 32 हजार भारतीय हज यात्री इस वर्ष इस विशेष सेवा का इस्‍तेमाल करेंगे।

सउदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल अजाज खान और महा वाणिज्‍य दूत शाहिद आलम, सउदी अरब रेलवे के उपाध्‍यक्ष अल हरबी और हज मंत्रालय तथा परिवहन मंत्रालय के अन्‍य अधिकारी भी हाई स्पीड ट्रेन से भारतीय हज यात्रियों के साथ मक्का गए।