मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 9:05 अपराह्न

printer

भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वें वार्षिक अधिवेशन आज संपन्न हो गया

भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वें वार्षिक अधिवेशन आज संपन्न हो गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए इस अधिवेशन में अट्ठारह तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें देश और विदेश के विशेषज्ञों और इंजीनियरों ने अपनी प्रस्तुति दी।

भारतीय सड़क कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन के अंतिम दिन आज काउंसिल मीटिंग आयोजित की गई। इस अधिवेशन में कुल चौदह डॉक्यूमेंट स्वीकृत किए गए, जिनमें से सात सड़कों से संबंधित है। वहीं, अन्य सात पुलों से संबंधित है। भारतीय सड़क कांग्रेस के महासचिव संजय कुमार निर्मल ने बताया कि अधिवेशन में जनसुविधाओं से संबंधित एक डॉक्यूमेंट भी स्वीकृत किया गया है।

चार दिनों तक चले इस वार्षिक अधिवेशन में सड़कों की गुणवत्ता पर एक पैनल डिसक्शन भी हुआ। इस पैनल डिसक्शन में आए विचारों और सुझावों के आधार पर भारतीय सड़क कांग्रेस एक रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार को भेजेगी।

भारतीय सड़क कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर इन चीफ कमलेश कुमार पिपरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय सड़क कांग्रेस अगले तीन महीनों में दिशा-निर्देश जारी करेगा।

अधिवेशन के दौरान सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर मनोरंजन परिदा को भारतीय सड़क कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं, राहुल गुप्ता नये महासचिव होंगे।

भारतीय सड़क कांग्रेस का चौरासीवां वार्षिक अधिवेशन अगले वर्ष गुवाहाटी असम में आयोजित किया जाएगा।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला