मार्च 12, 2024 9:18 अपराह्न

printer

भारतीय स्टेट बैंक ने चुनावी बांड से संबंधित समूचा डेटा आज निर्वाचन आयोग को सौंपा

भारतीय स्टेट बैंक ने चुनावी बांड से संबंधित समूचा डेटा आज निर्वाचन आयोग को सौंप दिया। आयोग ने कहा है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देश पर स्‍टेट बैंक ने चुनावी बांड से संबंधित डेटा उसे दे दिया है। कल सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने स्‍टेट बैंक के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था जिसमें उसने राजनीतिक दलों द्वारा बनाए गए चुनावी बांड के विवरण, नकदीकरण की तारीख और चुनावी बांड के मूल्य का खुलासा करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा था। न्‍यायालय ने स्‍टेट बैंक को निर्देश दिया था कि वह आज कार्य अवधि समाप्‍त होने तक निर्वाचन आयोग को यह डेटा सौंप दे। न्‍यायालय ने निर्वाचन आयोग को भी इस विवरण को 15 मार्च को शाम 5 बजे तक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने 15 फरवरी को चुनावी बांड योजना को रद्द कर दिया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला