भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा कल 23 अप्रैल को भी होगी। इसके अलावा चौबीस, पच्चीस, उनतीस और तीस अप्रैल को भी परीक्षाएं ली जाएंगी। वहीं, अगले महीने दो और तीन मई को भी प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जा रही है। इन परीक्षाओं में भारतीय सेना की वेबसाइट पर पंजीयन कराने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार इस बार अग्निवीर कार्यालय सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टायपिंग टेस्ट भी ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों पर ही लिया जा रहा है। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
Site Admin | अप्रैल 22, 2024 8:08 अपराह्न
भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज से शुरू
