मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 7:39 अपराह्न

printer

भारतीय सेना में पूर्वी कमान के त्रिशक्ति सेप्‍पर्स ने उन्‍नत बाढ निगरानी प्रणाली-ए एफ एम एस प्रणाली विकसित की है

भारतीय सेना में पूर्वी कमान के त्रिशक्ति सेप्‍पर्स ने उन्‍नत बाढ निगरानी प्रणाली-ए एफ एम एस प्रणाली विकसित की है। इस कार्य को रक्षा और आपदा प्रबंधन नवाचारों की स्‍पर्धा – इन्‍नो यौद्धा में सराहना हो रही है।

    सिक्किम में पिछले वर्ष हिमनद फटने से आई बाढ की घटना से प्रभावित होकर इंजीनियर रेजीमेंट के हवलदार सुरेश पी.के. के नेतृत्‍व में ए एफ एम एस ने स‍टीक समय पर जल स्‍तरों की निगरानी करने के लिए उन्‍नत प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया। इस तकनीक में पहले से ही एस एम एस चेतावनी जारी करने के लिए साउंड नेविगेशन ऐंड रेंजिंग-सोनार के सिद्धांतों का इस्‍तेमाल करके एक माइक्रो कंट्रोलर, पराबैंगनी सेंसर और जी एस एम मॉडयूल को एकीकृत किया गया है। 

    यह नवाचार, सैनिकों और नागरिकों की रक्षा करने के लिए त्‍वरित प्रतिक्रिया के साथ आपदा से निपटने की तैयारियों को बढावा देता है। उन्‍नत बाढ निगरानी प्रणाली, समुदायों की सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति के प्रति भारतीय सेना के समर्पण का परिचायक है।

 पूल से/1