रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में सफलता हासिल की है। एक निजी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ों पर प्रहार किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री को प्रदेश वासियों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिये बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के स्वाभिमान और मातृ शक्ति का प्रतीक है।
इससे पूर्व रक्षा मंत्री का लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचने पर भारी संख्या में लोगों ने उनका अभिनंदन किया। रक्षा मंत्री अमौसी से नादरगंज तक निकली तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए।