भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल विजय दिवस की रजत जयंती से पहले करगिल हेलीपैड पर ‘अपनी सेना को जानें’ नामक एक शानदार हथियार और उपकरण प्रदर्शनी आयोजित की। 8 माउंटेन डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल सचिन मलिक इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस आयोजन में 121 इन्फैंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर और अन्य सेना अधिकारी भी शामिल हुए।
इस प्रदर्शनी को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों, करगिल डिग्री कॉलेज, डिग्री कॉलेज ज़ांस्कर और एनसीसी कैडेटों सहित अनेक लोग उपस्थित हुए। इस दौरान भारतीय सेना और वायु सेना के नवीनतम हथियारों तथा उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।