मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 17, 2025 11:00 पूर्वाह्न

printer

भारतीय सेना द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय संवादात्मक कार्यक्रम सम्पन्न

भारतीय सेना द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘‘कारवां टॉकीज़- जॉइन इण्डियन आर्मी‘‘ अभियान के तहत हरिद्वार ज़िले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में दो दिवसीय संवादात्मक कार्यक्रम 15 और 16 जुलाई को आयोजित किए गए। इस दौरान सेना के प्रतिनिधियों ने छात्रों को अग्निवीर भर्ती, नर्सिंग असिस्टेंट, वेटरनरी कोर और अधिकारी स्तर की भर्तियों की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतीकरण और व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। पंजीकरण को आसान बनाने के लिए प्रतिभागियों को क्यू.आर कोड युक्त ब्रोशर और हैंडआउट्स भी वितरित किए गए।
सेना ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और निःशुल्क है और युवाओं को फर्जी एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में क्विज़ और शंकानिवारण सत्र जैसे आयोजन हुए, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।