मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 8:39 अपराह्न

printer

भारतीय सेना को मजबूत करने में सैनिक स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सैनिक स्कूल भारतीय सेना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने जयपुर में आज एक नए सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि यह स्कूल राज्य के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए उचित मार्गदर्शन और आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा।

    यह स्कूल सार्वजनिक-नि‍जी भागीदारी माध्‍यम से पूरे देश में एक सौ नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की सरकार की परिकल्‍पना का हिस्सा है। रक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों और निजी स्कूलों के सहयोग से 45 सैनिक स्‍कूलों के निर्माण को मंजूरी दी है। इनमें से 40 स्कूलों में काम काज शुरू हो गया है। जयपुर का यह सैनिक स्कूल इसी योजना का हिस्‍सा है।