भारतीय सेना के 21 सैनिकों के दल ने उत्तरकाशी ज़िले के हर्षिल घाटी पहुंचने पर जधुंगा गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने और गांववासियों के पुनर्वास के मिशन की शुरुआत की। दल ने उत्तरकाशी के उप-जिलाधिकारी के साथ गढ़वाल सेक्टर में पर्यटन को बढ़ावा देने की परिवर्तनकारी थीम से जुड़े चल रहे पहलुओं पर चर्चा की।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 7:30 अपराह्न
भारतीय सेना के 21 सैनिकों के दल ने उत्तरकाशी ज़िले के जधुंगा गांव में गांववासियों के पुनर्वास के मिशन की शुरुआत की
