अप्रैल 28, 2025 8:20 अपराह्न

printer

भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव‌ मूर्ति केदारनाथ धाम के लिए रवाना

भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव‌ मूर्ति को आज केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इससे पहले पंचमुखी उत्सव मूर्ति को पंच स्नान करवाया गया। उत्सव डोली विभिन्न  स्थानों में दर्शन देते हुए पहले पड़ाव विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी पहुंचेगी।

 

इस बीच, जगह-जगह उत्सव डोली का फूलों से श्रद्धलु स्वागत कर रहे हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

उन्होंने बताया कि आज पंचमुखी उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम के बाद कल दूसरे पड़ाव फाटा में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। 30 अप्रैल को उत्सव डोली गौरीमाता मंदिर गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी।

 

डोली एक मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी और दो मई को प्रातः सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला