राष्ट्रीय जांच एजेंसी- एन.आई.ए. ने प्रतिबंधित सी.पी.आई.- माओवादी के आतंकवादियों द्वारा एक भारतीय सेना के जवान की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में तलाशी ली है। एन.आई.ए. ने कल उत्तरी बस्तर जिले के उसेली, गुमझिर, बड़ेतेवड़ा, उमरकुमता और आमाबेड़ा गांवों में 11 संदिग्धों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान एयर गन, मोबाइल फोन, प्रिंटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोटरसाइकिल, आपत्तिजनक नक्सली दस्तावेज और साढ़े 66 हजार रुपये जब्त किए गए।
सैनिक हत्याकांड में जांच के दौरान एन.आई.ए. को सी.पी.आई.-माओवादी के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की जानकारी मिली थी।