मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 2, 2024 1:46 अपराह्न

printer

भारतीय सेना की मेडिकल कोर ने अक्षम रोगियों को उपलब्‍ध कराई जीवनरक्षक सेवाएं

भारतीय सेना की मेडिकल कोर ने दया और समर्पण की अनूठी भावना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लद्दाख के कारगिल में दूर-दराज के चिकटन क्षेत्र में बुजुर्ग और चलने-फिरने में अक्षम रोगियों को जीवन रक्षक सेवा उपलब्ध कराई है। चुनौतीपूर्ण क्षेत्र और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की कमी के बावजूद सेना के डॉक्टरों और सहायक कर्मियों के दल ने अत्यधिक आवश्यकता वाले लोगों तक चिकित्‍सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से कार्य किया।

इस दौरान करीब 216 मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। इससे 80 पुरुष, 116 महिलाएं और 20 बच्‍चों को चिकित्सा लाभ हुआ। स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए टीम की प्रतिबद्धता से दूर-दराज के समुदायों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की आशा जगी है साथ ही रोगियों और उनके परिजनों को भी राहत मिली है।