भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट की वीर यात्रा बाइक रैली केरल में जारी है। मद्रास रेजिमेंट के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह रैली इलेक्ट्रिक मोटर साइकिलों के माध्यम से परंपरा और नवीनता का संगम प्रदर्शित कर रही है। केरल और तमिलनाडु में 23 स्थानों पर रुकते हुए 1359 किलोमीटर की इस रैली का उद्देश्य पूर्व सैनिक समुदाय से जुड़ना और सौहार्द, सम्मान और कृतज्ञता की भावना को मज़बूत करना है।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 11:39 पूर्वाह्न
भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट की वीर यात्रा बाइक रैली केरल में जारी
